कर्नाटक में कोरोना वायरस के 4436 नए मामले, 123 की मौत

By भाषा | Updated: June 23, 2021 20:26 IST2021-06-23T20:26:34+5:302021-06-23T20:26:34+5:30

4436 new cases of corona virus in Karnataka, 123 deaths | कर्नाटक में कोरोना वायरस के 4436 नए मामले, 123 की मौत

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 4436 नए मामले, 123 की मौत

बेंगलुरु, 23 जून कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस के 4436 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 123 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद राज्य में कुल मामले 28.19 लाख के पार चले गए जबकि मृतक संख्या 34,287 पहुंच गई है।

बुधवार को अस्पतालों से 6455 मरीजों को छुट्टी दी गई जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 26,68,705 पहुंच गई है।

बुधवार को सबसे ज्यादा 1008 नए मामले बेंगलुरु शहरी क्षेत्र से आए और 24 लोगों की मौत हुई। वहीं शहर में 1071 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई।

राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,16,450 पहुंच गई है। कर्नाटक की संक्रमण दर 2.59 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.77 फीसदी है।

बेंगलुरु शहरी जिले में कुल मामले 12,08,104 पहुंच गए हैं। इसके बाद मैसूरू में 1,63,614 और तुमकुरू में 1,14,137 मामले सामने आने आए हैं।

राज्य में अबतक 3,31,89,023 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 1,70,654 नमूनों का परीक्षण बुधवार को ही किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4436 new cases of corona virus in Karnataka, 123 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे