पुडचेरी में कोविड के 442 नये मामले सामने आए, नौ मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: June 12, 2021 12:16 IST2021-06-12T12:16:21+5:302021-06-12T12:16:21+5:30

442 new cases of Kovid were reported in Puducherry, nine patients died | पुडचेरी में कोविड के 442 नये मामले सामने आए, नौ मरीजों की मौत

पुडचेरी में कोविड के 442 नये मामले सामने आए, नौ मरीजों की मौत

पुडुचेरी, 12 जून पुडुचेरी में शनिवार सुबह 10 बजे तक समाप्त हो रहे पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 442 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,12,126 हो गई है।

घातक बीमारी से नौ और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 1,677 हो गई है।

इन नये मामलों की पहचान 9030 लोगों के नमूनों की जांच में हुई है और ये पुडुचेरी (321), कराइकल (97), यनम (10) और माहे (14) से सामने आए हैं।

मरने वाले 35 से 88 आयु वर्ग में से थे और दो को कोई अन्य गंभीर बीमारी नहीं थी।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि अब तक 1.04 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं और अस्पताल से छुट्टी प्राप्त कर चुके हैं।

कुल 5,745 उपचाराधीन मरीजों में से 884 मरीज विभिन्न अस्पतालों में और शेष 4,861 मरीज घरों में एकांतवास में हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक 11.55 लाख नमूनों की जांच की गई है जिसें से 9.94 लाख नमूने नेगेटिव पाए गए।

संक्रमण दर 4.89 प्रतिशत है जबकि मृतक एवं स्वस्थ होने की दर क्रमश 1.50 और 93.38 प्रतिशत है।

इस बीच, 36,149 स्वास्थ्य कर्मियों को और 22,609 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 442 new cases of Kovid were reported in Puducherry, nine patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे