मुंबई/अहमदाबाद, 10 सितंबर महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,154 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 44 और मरीजों की मौत हो गई। वहीं, गुजरात में पिछले एक दिन में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई और संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 64,91,179 हो गए और मृतकों की संख्या 1,38,061 पर पहुंच गयी। राज्य में अब तक 62,99,760 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में अभी 49,812 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण की दर 97.05 प्रतिशत और महामारी के कारण मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है। राज्य की राजधानी मुंबई में संक्रमण के 441 नए मामले सामने आए तथा पांच और मरीजों की मौत हो गयी। इस बीच गुजरात में गत 24 घंटे में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई और संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 8,25,584 हो गए।
राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार शाम को यह जानकारी दी। गुजरात में अब तक कोविड से 10,082 मरीजों की मौत हो चुकी है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि शुक्रवार को राज्य में कोविड रोधी टीके की 5.05 लाख से अधिक खुराक दी गई। अब तक गुजरात में टीके की 5.18 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।