आरयूएचएस अस्पताल में शिक्षकों के 44 अतिरिक्त पद सृजित होंगे

By भाषा | Updated: July 20, 2021 19:35 IST2021-07-20T19:35:29+5:302021-07-20T19:35:29+5:30

44 additional posts of teachers will be created in RUHS Hospital | आरयूएचएस अस्पताल में शिक्षकों के 44 अतिरिक्त पद सृजित होंगे

आरयूएचएस अस्पताल में शिक्षकों के 44 अतिरिक्त पद सृजित होंगे

जयपुर, 20 जुलाई राज्य सरकार ने राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) के चिकित्सा महाविद्यालय में प्रोफेसर से लेकर सीनियर रेजिडेंट तक विभिन्न सवंर्ग में 44 अतिरिक्त पद सृजित करने का निर्णय लिया है।

इस महाविद्यालय में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या 100 से बढ़कर 150 किए जाने के कारण शिक्षकों के पदों में वृद्धि आवश्यक हो गयी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इससे संबंधित प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है।

प्रस्ताव के अनुसार, आरयूएचएस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) के निरीक्षण से पहले शिक्षकों के न्यूनतम आवश्यक पद सृजित किया जाना जरूरी है। इस क्रम में, कॉलेज में प्रोफेसर (आचार्य) का एक पद, सह आचार्य के 10, सहायक आचार्य के 18, वरिष्ठ प्रदर्शक के 6 और सीनियर रेजिडेंट के 9 पदों सहित कुल 44 पद अतिरिक्त सृजित होंगे। साथ ही, महाविद्यालय के एमरजेंसी मेडिसिन विभाग में सीनियर प्रदर्शक के 9 पदों में परिवर्तन करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृत किया गया है।

एक सरकारी बयान के अनुसार, गहलोत के इस निर्णय से आरयूएचएस अस्पताल में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की बढ़ी हुई सीटों के अनुरूप एमसीआई के नियमों के अनुसार शिक्षकों के पदों की न्यूनतम संख्या की आवश्यकता पूरी हो सकेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 44 additional posts of teachers will be created in RUHS Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे