मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 437 व असम में 91 नए मामले सामने आए

By भाषा | Published: November 22, 2021 12:46 AM2021-11-22T00:46:29+5:302021-11-22T00:46:29+5:30

437 new cases of corona virus infection were reported in Mizoram and 91 new cases in Assam | मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 437 व असम में 91 नए मामले सामने आए

मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 437 व असम में 91 नए मामले सामने आए

आइजोल/गुवाहाटी, 21 नवंबर मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 437 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,31,685 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि दो और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 477 तक पहुंच गई है। 3,133 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। दैनिक संक्रमण दर 13.95 प्रतिशत रही। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,900 है।

वहीं, असम में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 91 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,15,382 हो गई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने कहा कि आज एक और रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 6,072 तक पहुंच गई है। मौत का मामला कामरूप मेट्रोपोलिटन जिले से सामने आया।

एनएचएम ने कहा कि रविवार को 14,759 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। संक्रमण दर 0.62 प्रतिशत रही। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,626 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 437 new cases of corona virus infection were reported in Mizoram and 91 new cases in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे