मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस के 43 नए मामले
By भाषा | Updated: December 5, 2020 18:51 IST2020-12-05T18:51:54+5:302020-12-05T18:51:54+5:30

मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस के 43 नए मामले
मुजफ्फरनगर (उप्र), पांच दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार को कोरोना वायरस के 43 नए मरीजों की पुष्टि हुई।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि जिले में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 502 हो गई है।
उन्होंने बताया कि जिले में 1,088 नमूनों की जांच की गई थी जिसमें 43 लोगों में संक्रमण पाया गया।
अधिकारी ने बताया कि 49 और मरीज संक्रमण से उबर गए हैं और संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 6583 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।