दिल्ली में कोरोना वायरस के 425 नए मामले, एक की मौत

By भाषा | Updated: March 16, 2021 17:30 IST2021-03-16T17:30:15+5:302021-03-16T17:30:15+5:30

425 new cases of corona virus in Delhi, one killed | दिल्ली में कोरोना वायरस के 425 नए मामले, एक की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस के 425 नए मामले, एक की मौत

नयी दिल्ली, 16 मार्च दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 425 नए मरीजों की पुष्टि हुई और एक संक्रमित की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि शहर में कुल मामले 6,44,489 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 10,945 पहुंच गई है।

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में नमूनों के संक्रमित आने की दर 0.61 फीसदी है।

सोमवार को 368 नए मामले आए थे जबकि रविवार को 400 से अधिक मामले आए थे।

दिल्ली में फरवरी में दैनिक मामलों में कमी आनी शुरू हो गई थी और पिछले महीने एक दिन में सबसे ज्यादा 256 मामले आए थे।

दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 2488 हो गई है जो सोमवार को 2321 थी।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों और डॉक्टरों का कहना है कि अचानक से मामले बढ़ने की वजह लोगों का बेपरवाह हो जाना और कोविड-19 से बचावों के उपायों का पालन नहीं करना है।

बुलेटिन में बताया गया है कि रविवार को 70,049 नमूनों की जांच की गई थी।

उसमें बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में अबतक 6.31 लाख से अधिक मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 425 new cases of corona virus in Delhi, one killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे