गौतमबुद्ध नगर में शुक्रवार को 4,200 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीके लगाये जाने की उम्मीद

By भाषा | Updated: January 21, 2021 23:03 IST2021-01-21T23:03:20+5:302021-01-21T23:03:20+5:30

4,200 health workers expected to be vaccinated with Kovid-19 in Gautam Budh Nagar on Friday | गौतमबुद्ध नगर में शुक्रवार को 4,200 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीके लगाये जाने की उम्मीद

गौतमबुद्ध नगर में शुक्रवार को 4,200 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीके लगाये जाने की उम्मीद

नोएडा, 21 जनवरी जनपद गौतमबुद्ध नगर के 42 बूथों पर शुक्रवार को 4,200 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस का टीका लगाये जाने की उम्मीद है। इसको लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने सारी तैयारियां शुरू कर ली है। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ओहरी ने बताया कि कोरोना वायरस के टीकाकरण के बाद बुखार, चक्कर आने जैसी समस्या आम है। उन्होंने बताया कि इससे निपटने के लिए विभाग ने एक विशेष किट तैयार की है। उन्होंने बताया कि यह किट आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि किसी भी कर्मी की तबीयत बिगड़ने पर उसका तुरंत उपचार किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के 9 नोडल अधिकारियों को आपात किट के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया गया है।

उन्होंने बताया कि बीते शनिवार को 393 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाये गए थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोबारा टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें 4200 कर्मियों को टीके लगाये जाएंगे।

सीएमओ ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार घट रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 25,090 लोग करोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह औसत जनपद में करीब 98 फीसदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4,200 health workers expected to be vaccinated with Kovid-19 in Gautam Budh Nagar on Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे