अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में संक्रमण के 42 नए मामले

By भाषा | Updated: April 18, 2021 12:36 IST2021-04-18T12:36:23+5:302021-04-18T12:36:23+5:30

42 new cases of infection in Andaman and Nicobar Islands | अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में संक्रमण के 42 नए मामले

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में संक्रमण के 42 नए मामले

पोर्ट ब्लेयर, 18 अप्रैल अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,331 हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक और मरीज की मौत होने से कुल मृतक संख्या बढ़कर 64 हो गई है।

संक्रमण के नए मामलों में से 31 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में दक्षिण अंडमान जिले से सामने आए और हवाई अड्डे पर जांच के दौरान 11 नए मामले सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि केन्द्र शासित क्षेत्र में 121 उपचाराधीन मामले हैं और सभी मरीज दक्षिण अंडमान जिले में हैं। अन्य दो जिलों उत्तर एवं मध्य अंडमान एवं निकोबार में एक भी उपचाराधीन मामला नहीं है।

उन्होंने बताया कि यहां अब तक 61,000 लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए टीका लग चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 42 new cases of infection in Andaman and Nicobar Islands

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे