जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 4,141 मामले सामने आए, 59 रोगियों की मौत

By भाषा | Published: May 16, 2021 08:53 PM2021-05-16T20:53:29+5:302021-05-16T20:53:29+5:30

4,141 cases of Kovid-19 reported in Jammu and Kashmir; 59 patients died | जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 4,141 मामले सामने आए, 59 रोगियों की मौत

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 4,141 मामले सामने आए, 59 रोगियों की मौत

श्रीनगर, 16 मई जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोविड-19 के 4,141 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,44,608 हो गई जबकि 59 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 3,149 तक पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि जम्मू संभाग से संक्रमण के 1,690 जबकि कश्मीर से नये मामले सामने आए हैं।

श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 831 नए मामले सामने आए हैं। जम्मू जिले में 625 और बडगाम जिले में 320 नये मरीजों का पता चला।

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू कश्मीर में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 51,623 है। केंद्रशासित प्रदेश में 1,89,836 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

इस बीच टीके की कमी के चलते घाटी के 10 जिलों में रविवार को किसी को भी टीका नहीं लगाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4,141 cases of Kovid-19 reported in Jammu and Kashmir; 59 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे