मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में जमा हुए 412 करोड़ रुपये

By भाषा | Published: February 23, 2021 07:38 PM2021-02-23T19:38:00+5:302021-02-23T19:38:00+5:30

412 crores deposited in Chief Minister Kovid Care Fund | मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में जमा हुए 412 करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में जमा हुए 412 करोड़ रुपये

लखनऊ, 23 फरवरी उत्तर प्रदेश में बनाए गए मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में विभिन्न स्रोतों से 412 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष के कोविड केयर फंड में जिलाधिकारियों समेत विभिन्न स्रोतों से 412 करोड़ रुपए जमा किए गए हैं।

समाजवादी पार्टी सदस्य संजय गर्ग ने अपने सवाल में मुख्यमंत्री से यह जानना चाहा था कि जनवरी 2020 से 23 जुलाई 2020 के बीच मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में कितना धन जमा किया गया।

मुख्यमंत्री ने लिखित जवाब में बताया कि जमा की गई 412 करोड़ रुपए की धनराशि में से 252 करोड़ विभिन्न कार्यों पर खर्च किए गए। इनमें 169.75 करोड़ रुपए दवाएं तथा चिकित्सा उपकरण एवं ढांचागत सुविधाएं खरीदने में तथा 830745 पात्र प्रवासी श्रमिकों को एक-एक हजार रुपए दिए जाने की मद में 83.07 करोड़ रुपए खर्च किए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 412 crores deposited in Chief Minister Kovid Care Fund

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे