नयी दिल्ली, चार दिसंबर दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,067 नए मामले सामने आए और 73 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5.86 लाख से अधिक हो गई और मृतक संख्या बढ़कर 9,497 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कुल 85,003 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद संक्रमण दर घटकर 4.78 फीसद रह गयी।
शुक्रवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या 28,252 रह गई है, जो एक दिन पहले 29,120 थी।
अब यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,86,125 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।