छत्तीसगढ़ः नक्सल प्रभावित इलाकों के 400 आदिवासी युवा CRPF में होंगे भर्ती, इस बटालियन का बनेंगे हिस्सा

By भाषा | Published: March 7, 2023 03:57 PM2023-03-07T15:57:43+5:302023-03-07T16:02:28+5:30

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सरकार ने आदिवासी पुरुषों और महिलाओं की भर्ती के लिए उन्हें वजन और लंबाई की श्रेणी में छूट दी है।

400 tribals of Chhattisgarh will be recruited as constables in CRPF | छत्तीसगढ़ः नक्सल प्रभावित इलाकों के 400 आदिवासी युवा CRPF में होंगे भर्ती, इस बटालियन का बनेंगे हिस्सा

छत्तीसगढ़ः नक्सल प्रभावित इलाकों के 400 आदिवासी युवा CRPF में होंगे भर्ती, इस बटालियन का बनेंगे हिस्सा

Highlightsइनकी भर्ती बल में बतौर कॉन्स्टेबल की जाएगी।आदिवासी युवा ज्यादातर ‘बस्तरिया बटालियन’ का हिस्सा होंगे।सभी चयनित 400 आदिवासी युवकों के नियुक्ति प्रस्ताव जारी कर दिए गए हैं।

नयी दिल्लीः केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने विशेष भर्ती अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों के आंतरिक इलाकों के 400 आदिवासी युवकों के एक नए समूह का चयन किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इनकी भर्ती बल में बतौर कॉन्स्टेबल की जाएगी। आदिवासी युवा ज्यादातर ‘बस्तरिया बटालियन’ का हिस्सा होंगे, जिसका नाम छत्तीसगढ़ के तत्कालीन अविभाजित बस्तर जिले के नाम पर रखा गया था। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सभी चयनित 400 आदिवासी युवकों के नियुक्ति प्रस्ताव जारी कर दिए गए हैं।

केंद्र ने 2016 में ‘बस्तरिया बटालियन’ की स्थापना की घोषणा की थी। इसके तहत कर्मियों को बड़े पैमाने पर बस्तर क्षेत्र से लिया जाता है और उन्हें छत्तीसगढ़ में माओवादी विरोधी अभियानों को अंजाम देने का काम सौंपा गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सरकार ने आदिवासी पुरुषों और महिलाओं की भर्ती के लिए उन्हें वजन और लंबाई की श्रेणी में छूट दी है।

Web Title: 400 tribals of Chhattisgarh will be recruited as constables in CRPF

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे