राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 40 नए मामले, एक मरीज की मौत

By भाषा | Published: December 7, 2021 02:14 PM2021-12-07T14:14:34+5:302021-12-07T14:14:34+5:30

40 new cases of Kovid-19 in the national capital, one patient died | राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 40 नए मामले, एक मरीज की मौत

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 40 नए मामले, एक मरीज की मौत

नयी दिल्ली, सात दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 40 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई। यहां संक्रमण दर 0.09 फीसदी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

सोमवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने चिकित्सा बुलेटिन जारी नहीं किया था। दिसंबर में संक्रमण से मौत का यह पहला मामला है। नवंबर में संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई थी, अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच लोगों की मौत हुई थी।

संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,41,398 हो गई। वहीं अब तक 14.15 लाख मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 25,099 है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार शहर में 344 मरीजों का उपचार चल रहा है। यहां निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या 86 है।

सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ओमीक्रोन स्वरूप के मद्देनजर कोविड-19 की स्थिति पर करीब से नजर रख रही है। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन लगाने की संभावना से इनकार किया है। दिल्ली में रविवार को ओमीक्रोन के पहले मामले की पुष्टि तंजानिया से यहां पहुंचे 37 वर्षीय एक व्यक्ति में हुई, जो टीके की दोनों खुराक लगवा चुका है। व्यक्ति में संक्रमण के आंशिक लक्षण हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 40 new cases of Kovid-19 in the national capital, one patient died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे