झारखंड में कोविड-19 के 40 नये मामले आए, एक और मरीज की मौत

By भाषा | Published: July 14, 2021 06:27 PM2021-07-14T18:27:29+5:302021-07-14T18:27:29+5:30

40 new cases of Kovid-19 came in Jharkhand, one more patient died | झारखंड में कोविड-19 के 40 नये मामले आए, एक और मरीज की मौत

झारखंड में कोविड-19 के 40 नये मामले आए, एक और मरीज की मौत

रांची, 14 जुलाई झारखंड में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो गई जिसे मिलाकर अबतक राज्य में इस महामारी से 5,120 लोगों की जान जा चुकी है।स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि इस अवधि में 40 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,46,411 हो गई है।

विभाग ने बताया कि राज्य में कुल 3,46,411 संक्रमितों में से 3,40,944 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 347 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान राज्य में कुल 58,266 नमूनों की कोविड जांच की गई, जिनमें 40 संक्रमित पाये गए। विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान रांची में केवल सात नये मामले आए हैं जबकि पूर्वी सिंहभूम में चार लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान संक्रमण से राज्य में एक मात्र मौत बोकारो में हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 40 new cases of Kovid-19 came in Jharkhand, one more patient died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे