अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा से 40 किलोग्राम हेरोइन बरामद

By भाषा | Published: August 21, 2021 07:12 PM2021-08-21T19:12:34+5:302021-08-21T19:12:34+5:30

40 kg heroin recovered from India-Pakistan border in Amritsar | अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा से 40 किलोग्राम हेरोइन बरामद

अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा से 40 किलोग्राम हेरोइन बरामद

पंजाब के अमृतसर में पंजग्राईं इलाके में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास शनिवार तड़के करीब 40 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 200 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के संयुक्त अभियान के दौरान हेरोइन बरामद की गयी। अमृतसर (ग्रामीण) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अमृतसर के घरिंदा का निवासी एवं कुख्यात तस्कर निर्मल सिंह अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से आ रही हेरोइन की खेप लेने आएगा। यह सूचना बीएसएफ के साथ साझा की गयी और 39 पैकेट बरामद कर लिए गए जिनमें 40.810 किलोग्राम हेरोइन थी। सुरक्षाबलों ने इस कार्रवाई से पाकिस्तान के तस्करों की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने कहा कि पंजाब पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीमों ने 180 ग्राम अफीम और पाकिस्तान में तैयार दो प्लास्टिक पाइप बरामद करने के अलावा हेरोइन की बड़ी खेप को जब्त कर लिया। एसएसपी खुराना ने कहा कि पुलिस ने निर्मल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पिछले साल एक किलोग्राम हेरोइन बरामदगी के मामले में तरनतारन पुलिस द्वारा भी निर्मल वांछित है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 40 kg heroin recovered from India-Pakistan border in Amritsar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे