कश्मीर में 40 दिन का 'चिल्लई कलां' का दौर शुरू, इस सप्ताह बर्फबारी का पूर्वानुमान

By भाषा | Updated: December 21, 2021 14:12 IST2021-12-21T14:12:22+5:302021-12-21T14:12:22+5:30

40-day 'Chillai Kalan' phase begins in Kashmir, forecast of snowfall this week | कश्मीर में 40 दिन का 'चिल्लई कलां' का दौर शुरू, इस सप्ताह बर्फबारी का पूर्वानुमान

कश्मीर में 40 दिन का 'चिल्लई कलां' का दौर शुरू, इस सप्ताह बर्फबारी का पूर्वानुमान

श्रीनगर, 21 दिसंबर कश्मीर में मंगलवार को 40 दिन का 'चिल्लई कलां' का दौर शुरू होगा गया, इस दौरान क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ती है। वहीं, घाटी में सभी जगह न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे रहा।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में सोमवार की रात तापमान शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग रिज़ार्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। पहलगाम में तापमान शून्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।

उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में तापमान शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में तापमान शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे और कोकेरनाग में तापमान शून्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में रात को और ठंड होने तथा न्यूनतम में गिरावट का अनुमान लगाया है। 22 से 25 दिसंबर के बीच हल्की से मध्यम बर्फबारी का भी पूर्वानुमान है।

कश्मीर में 40 दिन का 'चिल्लई कलां' का दौर 21 दिसंबर यानी आज से शुरू हो गया। इस दौरान क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ती है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाती है, जिससे यहां की प्रसिद्ध डल झील के साथ-साथ घाटी के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति लाइनों सहित जलाशय जम जाते हैं। इस दौरान अधिकतर इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी सबसे अधिक रहती है, खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में, भारी हिमपात होता है।

‘चिल्लई कलां’ के 31 जनवरी को खत्म होने के बाद, 20 दिन का ‘चिल्लई-खुर्द’ और फिर 10 दिन को ‘चिल्लई बच्चा’ का दौर शुरू होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 40-day 'Chillai Kalan' phase begins in Kashmir, forecast of snowfall this week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे