मंदसौर में भारी बारिश के बहाव में बही कार, 4 लोगों की मौत

By मुकेश मिश्रा | Updated: August 21, 2018 20:44 IST2018-08-21T20:44:11+5:302018-08-21T20:44:11+5:30

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंचल में जारी भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में एक कार मंदसौर के पास धमनार में नदी में डूब गई। हादसा कैसे हुए, इस बारे में कोई जानकारी नहीं लगी, लेकिन जब लोगों ने नदी में कार को बहते देखा तब हादसे का पता चला।

4 people get flushed in rain water in madhya pradesh | मंदसौर में भारी बारिश के बहाव में बही कार, 4 लोगों की मौत

मंदसौर में भारी बारिश के बहाव में बही कार, 4 लोगों की मौत

इंदौर, 21 अगस्त: मप्र में बारिश का दौर जारी है। नदी नाले उफान पर है। कई नदियों के पुल के ऊपर पानी बह रहा है।मंगलवार को मंदसौर के पास उफनती एक नदी के पुल से कार निकलना चार लोगों को मंहगा पड़ गया।उनकी कार पानी के तेज बहाव में बह गई।लोगों ने जब तक उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक चारो की मौत हो गई।पुलिस ने कार और चारो शव को नदी से निकाल लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंचल में जारी भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में एक कार मंदसौर के पास धमनार में नदी में डूब गई। हादसा कैसे हुए, इस बारे में कोई जानकारी नहीं लगी, लेकिन जब लोगों ने नदी में कार को बहते देखा तब हादसे का पता चला। कार में 4 लोग सवार थे।

हादसे में चारों की ही मौत हो गई।लोगों ने कार को निकालने की काफी कोशिश की। उन्होंने रस्सी से कार को बांधा। छोटी नदी के दोनों ओर लोग खड़े थे और रस्सियों की मदद से कार को आगे बहने से रोका गया। लेकिन इस पूरी कवायद में कार में सवार लोगों की जान नहीं बच सकी।

मृतको का नाम दीपक अग्रवाल (30) मंदसौर, अरविंद नागौरी (60) नीमच,राहुल माहेश्वरी (30) रायसेन तथा नवरत्न गोयल बताया जा रहा है।

Web Title: 4 people get flushed in rain water in madhya pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे