कोरोना वायरस: केरल में कोविड-19 से संक्रमित 4 महीने की बच्ची की मौत
By भाषा | Updated: April 24, 2020 12:46 IST2020-04-24T12:41:40+5:302020-04-24T12:46:11+5:30
केरल में अब तक तीन लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हुई है. किसी भी शिशु की यह पहली मौत है.

लोकमत फाइल फोटो
केरल के एक अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित चार महीने की एक बच्ची की शुक्रवार सुबह हृदय गति रुकने से मौत हो गई। बच्ची जन्म के समय से ही हृदय रोग से जूझ रही थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य में कोविड-19 से होने वाली यह तीसरी मौत है और किसी शिशु की पहली मौत है।
इससे पहले राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित दो बुजुर्गों ने दम तोड़ दिया था। मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ की समस्या को लेकर दो अन्य अस्पतालों में इलाज के बाद बच्ची को 21 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्ची की आज सुबह छह बजे मौत हो गई।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि डॉक्टरों ने बच्ची के जीवन को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए। बच्ची का परिवार मलप्पुरम जिले के मंजेरी के पास पाय्यानाड से है। उन्होंने तिरुवनंतपुरम में संवाददाताओं से कहा कि प्रारंभिक जानकारी जो हमें मिली है कि उसके संपर्क में कुछ लोग आए हैं। मंत्री ने कहा कि बच्ची के अंतिम संस्कार के लिए कोविड-19 मामलों के प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। राज्य में गुरुवार तक कोविड-19 के कुल 129 सक्रिय मामले हैं।
भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 718 हो गई और कोविड-19 संक्रमण के मामलों की संख्या तक 23,077 पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 के 17,610 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है, जबकि 4,748 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। एक मरीज विदेश चला गया था। हालांकि, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि कोरोना वायरस के अब तक कुल 23,502 पुष्ट मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में रिपोर्ट किए गए कोविड-19 के कुल 23,077 मामलों में से 77 विदेशी नागरिक हैं।
महाराष्ट्र में हुई सबसे ज्यादा मौतें
मंत्रालय ने कहा कि गुरुवार शाम से अब तक कुल 32 मौतें हुई हैं, जिनमें से 14 मौतें महाराष्ट्र में, नौ गुजरात में, तीन उत्तर प्रदेश में और दो-दो मौतें दिल्ली, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में हुई हैं। 718 मौतों में से, 283 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, इसके बाद गुजरात का नंबर है, जहां 112 मौतें हुई हैं, जबकि मध्य प्रदेश में 83, दिल्ली में 50, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में 27-27 मौतें हुई हैं। उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में 24-24, तमिलनाडु में 20 और कर्नाटक में 17 लोगों की मौत हुई है। पंजाब में 16 मौतें हुई हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में 15 मौतें हुई हैं।