WhatsApp पर मनाया पुलवामा हमले का जश्न, युनिवर्सिटी ने किया चार कश्मीरी छात्रों को सस्पेंड

By भाषा | Published: February 17, 2019 03:43 PM2019-02-17T15:43:31+5:302019-02-17T15:43:31+5:30

विश्वविद्यालय प्रशासन के इस आदेश में कहा गया है कि इन सभी छात्राओं ने राष्ट्र-विरोधी संदेश को व्हाटसअप पर पोस्ट किया है, जिसे ‘निम्स युनिवर्सिटी’ बर्दाश्त नहीं करेगा और वह इस इसकी घोर निंदा करता है। 

4 Kashmiri students of NIMS Rajasthan suspended over WhatsApp posts on Pulwama bombing | WhatsApp पर मनाया पुलवामा हमले का जश्न, युनिवर्सिटी ने किया चार कश्मीरी छात्रों को सस्पेंड

WhatsApp पर मनाया पुलवामा हमले का जश्न, युनिवर्सिटी ने किया चार कश्मीरी छात्रों को सस्पेंड

जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी थाना क्षेत्र के एक निजी विश्वविद्यालय ने पुलवामा में आतंकी हमले का जश्न का संदेश व्हाट्अप पर फैलने पर चार कश्मीरी छात्राओं को कॉलेज और हॉस्टल से निलंबित कर दिया है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने शनिवार को एक आदेश जारीकर बीएससी :ओटी: द्वितीय वर्ष की तलवीन मंजूर, जोहरा नाजीर, बी फार्मा की द्वितीय वर्ष की इकरा, और बीएससी (आरआईटी) की द्वितीय वर्ष की उजमा नजीर को कॉलेज और हॉस्टल से तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया ।

विश्वविद्यालय प्रशासन के इस आदेश में कहा गया है कि इन सभी छात्राओं ने राष्ट्र-विरोधी संदेश को व्हाटसअप पर पोस्ट किया है, जिसे ‘निम्स युनिवर्सिटी’ बर्दाश्त नहीं करेगा और वह इस इसकी घोर निंदा करता है। 

इन सभी छात्राओं द्वारा किये गये कृत्य बेहद गंभीर प्रकृति का है और इनसभी छात्राओं को तुरंत प्रभाव से कॉलेज और हॉस्टल से निलंबित किया जाता है। थानाधिकारी रजत विश्नोई ने बताया कि इस संबंध में अभी तक किसी ने भी किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है। 

Web Title: 4 Kashmiri students of NIMS Rajasthan suspended over WhatsApp posts on Pulwama bombing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे