भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पर गोली चलाने के आरोप में 4 हिरासत में, हमले में इस्तेमाल की गई कार पुलिस ने की बरामद

By अनिल शर्मा | Published: June 29, 2023 08:46 AM2023-06-29T08:46:21+5:302023-06-29T09:08:11+5:30

चंद्रशेखर ने लोगों से शांति की अपील की है। उन्होंने कहा, मैं अपने साथियों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से अपील करूंगा कि शांति बनाए रखें। हम आगे की लड़ाई संवैधानिक तरीके से लड़ेंगे। करोड़ों लोगों के आशीर्वाद से मैं सुरक्षित हूं।

4 detain for firing at Bhim Army chief Chandrashekhar car used in attack recovered | भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पर गोली चलाने के आरोप में 4 हिरासत में, हमले में इस्तेमाल की गई कार पुलिस ने की बरामद

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पर गोली चलाने के आरोप में 4 हिरासत में, हमले में इस्तेमाल की गई कार पुलिस ने की बरामद

Highlights हमलावरों द्वारा भीम आर्मी प्रमुख के काफिले पर चार राउंड फायरिंग की गई।चंद्रशेखर की गाड़ी में उनके छोटे भाई समेत 5 लोग सवार थे।

सहारनपुरः भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर गोलीबारी के मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। सहारनपुर पुलिस ने एक कार भी बरामद की है जिसका इस्तेमाल बंदूकधारियों ने हमले को अंजाम देने के लिए किया था। गौरतलब है कि सहारनपुर के देवबंद में बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गए। हमलावरों द्वारा उनके काफिले पर चार राउंड फायरिंग की गई जिसमें एक गोली उनकी कमर को छूती हुई निकल गई। 

हमले के बाद मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर ने कहा था कि मुझे ठीक तरह से याद नहीं लेकिन मेरे साथियों ने हमलावरों को पहचान लिया है। उन्होंने कहा कि हमलावरों की कार सहारनपुर की तरफ गई। मेरी गाड़ी में छोटे भाई समेत 5 लोग थे और हमारे एक साथी के हाथ से खून बह रहा था।

नगर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यू मांगलिक ने बताया, ‘‘आजाद बुधवार को देवबंद में अपनी पार्टी के किसी कार्यकर्ता के घर से छुटमलपुर लौट रहे थे। जब उनकी गाड़ी देवबंद क्षेत्र में थी, तभी हरियाणा नम्बर की एक कार में सवार होकर आए हमलावरों ने चंद्रशेखर पर चार राउंड गोली चलायी, जिससे एक गोली उनके पेट को छूती हुई निकल गई। इस गोलीबारी में कार के शीशे भी टूट गये।’’

घटना के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती चंद्रशेखर आजाद ने अपने उपर हुए हमले को लेकर समर्थकों से संयम बनाये रखने की अपील की है। भीम आर्मी के प्रमुख ने हमले को लेकर कहा है, मुझे ऐसी उम्मीद नहीं थी कि अचानक से ऐसे हमला हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं अपने साथियों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से अपील करूंगा कि शांति बनाए रखें। हम आगे की लड़ाई संवैधानिक तरीके से लड़ेंगे। करोड़ों लोगों के आशीर्वाद से मैं सुरक्षित हूं।

हथियारबंद हमलावर हरियाणा लाइसेंस प्लेट वाली एक सफेद मारुति स्विफ्ट डिजायर में पहुंचे और पीछे से चंद्रशेखर आजाद के वाहन पर कई राउंड गोलियां चलाईं। चंद्रशेखर आजाद पर हमला तब हुआ जब वह दिल्ली से लौट रहे थे। समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वह एक समर्थक के घर 'तेरहवी' अनुष्ठान में शामिल होने गए थे। भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण गौतम ने घटना की निंदा करते हुए भीम आर्मी प्रमुख को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की है ।

Web Title: 4 detain for firing at Bhim Army chief Chandrashekhar car used in attack recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे