Top News: IAF में शामिल हुए आठ अपाचे हेलीकॉप्टर, नवी मुंबई में ओएनजीसी संयंत्र में आग लगने से 7 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: September 3, 2019 14:34 IST2019-09-03T14:34:24+5:302019-09-03T14:34:24+5:30

अमेरिका निर्मित आठ ‘अपाचे एएच-64ई’ लड़ाकू हेलीकॉप्टर मंगलवार को भारतीय वायुसेना में शामिल किए गए। महाराष्ट्र के नवी मुम्बई स्थित ‘ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ (ओएनजीसी) के संयंत्र में मंगलवार को आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और अन्य तीन घायल हो गए।

3rd september afternoon top news updates national international sports and business | Top News: IAF में शामिल हुए आठ अपाचे हेलीकॉप्टर, नवी मुंबई में ओएनजीसी संयंत्र में आग लगने से 7 लोगों की मौत

File Photo

Highlightsछत्तीसगढ़ के बिलासपुर पुलिस ने चुनाव के दौरान अपने जन्म स्थान के बारे में गलत जानकारी देने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे एवं पूर्व विधायक अमित जोगी को गिरफ्तार किया गया है।उच्चतम न्यायालय ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में मुस्लिम पक्षकारों की पैरवी करने के कारण वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन को कथित रूप से धमकी देने वाले दो व्यक्तियों को मंगलवार को नोटिस जारी किया ।

वायुसेना में शामिल हुए आठ अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर

अमेरिका निर्मित आठ ‘अपाचे एएच-64ई’ लड़ाकू हेलीकॉप्टर मंगलवार को भारतीय वायुसेना में शामिल किए गए। इससे वायुसेना की युद्धक क्षमता में वृ्द्धि होगी। अधिकारियों ने बताया कि पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर आयोजित समारोह में औपचारिक रूप से इन आठ अपाचे हेलीकॉप्टर को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया। इस समारोह में वायुसेना प्रमुख एयल चीफ मार्शल बीएस धनोआ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। बोइंग ने समारोह में हेलीकॉप्टर की प्रतीकात्मक चाबी वायुसेना को सौंपी। ‘अपाचे एएच-64ई’ दुनिया के सबसे उन्नत बहु-भूमिका वाले लड़ाकू हेलीकॉप्टर हैं और अमेरिकी सेना इनका इस्तेमाल करती है। वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी न बताया, ‘‘ आठ अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर वायुसेना में शामिल होने जा रहे हैं, जो बल की लड़ाकू क्षमता को बढ़ाएंगे।’’ भारतीय वायुसेना ने 22 ‘अपाचे हेलीकॉप्टर’ के लिए अमेरिकी सरकार और बोइंग लिमिटेड के साथ सितम्बर 2015 में कई अरब डॉलर का अनुबंध किया था।

नवी मुम्बई स्थित ओएनजीसी संयंत्र में लगी आग में चार लोगों की मौत

महाराष्ट्र के नवी मुम्बई स्थित ‘ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ (ओएनजीसी) के संयंत्र में मंगलवार को आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई और अन्य तीन घायल हो गए। ओएनजीसी ने बताया कि इसका गैस प्रसंस्करण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और गैस को गुजरात के सूरत जिले के हजीरा संयंत्र की ओर मोड़ दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नवी मुम्बई के उरण क्षेत्र स्थित ओएनजीसी गैस प्रसंस्करण संयंत्र में सुबह करीब सात बजे आग लगी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ घटना में चार लोगों की मौत हुई है और अन्य तीन घायल हुए हैं।’’ ओएनजीसी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ उरण संयंत्र के जल निकासी क्षेत्र में आज सुबह आग लगी, दमकल विभाग की टीम ने दो घंटे के भीतर उस पर काबू पा लिया। ओएनजीसी की मजबूत संकट शमन तैयारी ने इस बड़ी आग पर जल्द काबू पाने में मदद की।’’

अन्य बड़ी खबरें

- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पुलिस ने चुनाव के दौरान अपने जन्म स्थान के बारे में गलत जानकारी देने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे एवं पूर्व विधायक अमित जोगी को गिरफ्तार किया गया है।

- अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वाहनों की बिक्री में गिरावट को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि देश में 'ऐतिहासिक मंदी' है, लेकिन सरकार कब तक 'खबरों की सुर्खियों' से काम चलाएगी।

उच्चतम न्यायालय ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में मुस्लिम पक्षकारों की पैरवी करने के कारण वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन को कथित रूप से धमकी देने वाले दो व्यक्तियों को मंगलवार को नोटिस जारी किया ।

- आम आदमी पार्टी की बागी विधायक अलका लांबा ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की, जिसके बाद से ये अटकलें तेज हो गई हैं वह जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं।

- उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को एनबीसीसी से जवाब मांगा कि क्या वह जेपी समूह की अधूरी आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिये संशोधित प्रस्ताव देने का इच्छुक है।

- वेस्टइंडीज को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में 257 रन से हराकर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़कर सबसे सफल कप्तान बन गए जिनकी अगुवाई में भारत की यह 28वीं जीत थी।

- शीर्ष वरीयता प्राप्त गत चैम्पियन नाओमी ओसाका को हराकर स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेंचिच ने अमेरिकी ओपन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि क्रोएशिया की डोन्ना वेकिच भी अंतिम आठ में पहुंच गई।

- रफेल नडाल ने 2014 के चैम्पियन मारिन सिलिच को हराकर अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि अलेक्जेंडर ज्वेरेव चार सेटों का मुकाबला हारकर बाहर हो गए। 

Web Title: 3rd september afternoon top news updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे