अमरावती, 23 अक्टूबर आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 396 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 20,63,177 हो गयी है । राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी।
बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में छह और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़ कर 14,339 हो गयी है ।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 566 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़ कर 20,43,616 हो गयी है।
इसके अनुसार प्रदेश मों फिलहाल 5,222 मामले उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।