जींद में 39 छात्र कोरोना से संक्रमित

By भाषा | Updated: November 18, 2020 17:39 IST2020-11-18T17:39:42+5:302020-11-18T17:39:42+5:30

39 students infected with corona in Jind | जींद में 39 छात्र कोरोना से संक्रमित

जींद में 39 छात्र कोरोना से संक्रमित

जींद (हरियाणा), 18 नवम्बर जींद जिले में 39 स्कूली विद्यार्थियों और 10 अध्यापकों व अन्य कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है।

उपायुक्त (डीसी) डा. आदित्य दहिया ने बताया कि स्कूल खुलने के बाद अब तक 4810 विद्यार्थियों के नमूने लिए गए हैं। उनमें से 4651 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें 39 विद्यार्थियों और 10 अध्यापकों व अन्य कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है।

उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हर छात्र का कोविड-19 परीक्षण कराने का निर्णय लिया गया है।

अधिकारियों के अनुसार संक्रमित छात्र 9वीं से 12वीं कक्षा में पढते हैं। बच्चों को कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्हें मास्क की महत्ता से भी अवगत कराया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 39 students infected with corona in Jind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे