लाइव न्यूज़ :

इराक में 39 भारतीयों की मौत: सुषमा स्वराज से दुखी हैं मृतकों के परिजन, जानें क्या कह रहे हैं परिवार वाले

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 20, 2018 16:47 IST

सुषमा स्वराज के इस खबर की पुष्टि के बाद मृतक परिवार वाले सरकार से नाराज हैं। उनका कहना है कि सरकार ने यह बात छुपाकर क्यों रखी?

Open in App

नई दिल्ली, 20 मार्च; विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को राज्यसभा में इस बात की पुष्टि की है कि इराक के मोसुल में 39 भारतीयों की मौत हो गई है। सुषमा स्वराज के इस सूचना के बाद से ही मृतक के परिवार वालों में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार वाले इस बात को लेकर सरकार से नाराज है कि आखिरकर इस बात को लेकर झूठ क्यों बोला गया। उन्हें इस बात की सूचना पहले क्यों नहीं दी गई। 

आइए जानें मृतक परिवार वालों का क्या कहना है... 

-  इराक में मारे गए सुरजित कुमार की पत्नी ने कहा, मेरे पति 2013 में इराक गए थे और वह 2014 से लापता हैं। हमने सरकार से कोई डिमांड नहीं की। मेरा एक छोटा बच्चा है और सरकार से मुझे कोई सहायता नहीं मिली है।

- पति दविंदर सिंह की मौत की पुष्टि पर पत्नी मंजीत कौर रोते हुए बोलीं, 'मेरे पति 2011 में इराक गए थे और मेरी उनसे आखिरी बार बात 15 जून 2014 को हुई थी। सरकार ने हमें हमेशा यही कहा कि वह जिंदा हैं। हमारी सरकार से कोई मांग नहीं है।

यह भी पढ़ें- इराक में 39 भारतीय की मौत: सुषमा स्वराज पर बिफरी बहन ने पूछा- 4 साल तक क्यों झूठ बोला कि मेरा भाई जिंदा है?

- बिहार के इराक में मारे गए विद्या भूषण तिवारी के चाचा का कहना है, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या कहूं। मैं चार सालों से सरकार से यही मांग कर रहा हूं कि मेरे भतीजे को कैसे भी कर वापस बुलाया जाए लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है और अचानक इस तरह की खबर आई है कि वह जिंदा नहीं है।

- इराक में मारे गए राजेश चंदन के पिता का कहना है कि मेरा बेटा 2013 में इराक गया और वह हर शुक्रवार हमसे फोन पर बात करता था। हमने सरकार से क्या मांगा था कुछ नहीं, हमने तो उसे पहले ही खो दिया था। राजेश चंदन हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे।

- इराक से एक भारतीय हरजीत मसीह जो किसी तरह बचकर भारत लौट आया था, उसका कहना था कि मैंने सरकार को पहले ही सच्चाई बता दी कि 39 लोग मारे गए हैं। सरकार ने 39 परिवार वालों को गुमाराह किया है।

-  इस मामले में जालंधर से मारे गए मृतक के एक भाई ने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी तो थी लेकिन यह कब, कैसे हुआ इसकी कोई सूचना नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि इस मामेल में मेरा दो बार DNA सैंपल भी  लिया गया था।

- इस मामले में मारे गए गुर्चन सिंह की पत्नी हरजीत कौर ने कहा है कि वह 2013-14 में मेरे पति इराक से मोसुल के लिए गए थे। सरकार मुझसे हमेशा यही कहती रही कि मेरे पति जिंदा है। मुझे इस खबर के बाद यह भी समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं। - इराक में मारे गए पंजाब के रूप लाल की पत्नी कमलजीत कौर का कहना है, मेरे पति इराक के लिए सात साल पहले ही गए थे। मैं उनसे आखिरी बात 2015 में की थी। सरकार दो-तीन महीने पहले हमसे आकर डीएनए टेस्ट लेकर गई थी। कुछ नहीं समझ आ रहा है क्या करूं।'

गौरतलब है कि सुषमा ने बताया कि मारे गए लोगों में 31 लोग पंजाब के हैं। बाकी 4 लोग हिमाचल प्रदेश के हैं। वहीं, बिहार और पश्चिम बंगाल के लोग भी शामिल हैं। इनके पार्थिक शरीर को लाने के लिए इराक विमान भेजा जाएगा। सुषमा ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी है साथ ही और उनके परिवार वालों के प्रति गहरी संवेदना जताई है।  वहीं, वीके सिंह ने इस मामले में कहा है 'हर चीज में समय लगता है, सुषमा जी ने पहले ही कहा था कि जब तक ठोस सबूत नहीं होगा मैं उनको मृत घोषित नहीं करूंगी। सुषमा स्वराज ने अपना वादा निभाया है किसी को गुमराह नहीं किया है। विपक्ष का काम है कि हर चीज को गलत नजरिए से देखना इसलिए मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता।' 

टॅग्स :सुषमा स्वराजइराक
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

कारोबारराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ से बेफ्रिक भारत?, अगस्त में अब तक रूस से प्रतिदिन 20 लाख बैरल तेल खरीदा, पीएम मोदी ने दे रहे अमेरिका को झटका

विश्वAbu Khadija: इस्लामिक स्टेट कमांडर अबू खदीजा हुआ ढेर, इराकी पीएम ने की पुष्टि

विश्वIsraeli strikes Gaza: बढ़ते तनावों से कैसे बच पाएगी दुनिया?, विभाजनों, संघर्षों से गुजरते हुए 2025 में प्रवेश...

विश्ववीडियो: 11 साल की उम्र में हुआ था अपहरण, 10 साल बाद गाजा से मुक्त कराई गई यजीदी महिला, इजरायली सेना ने परिवार से मिलाया

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि