कोलकाता, 24 जनवरी पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 389 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,68,103 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
इसके मुताबिक, संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,115 तक पहुंच गई।
बुलेटिन के मुताबिक, बंगाल में संक्रमण से उबर चुके लोगों की कुल संख्या 5,51,665 हो गई है। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 6,323 है।
पश्चिम बंगाल में अब तक 78,33,289 नमूनों की जांच हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।