ओडिशा में कोविड-19 के 387 नये मामले, चार और लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 11, 2020 16:07 IST2020-12-11T16:07:58+5:302020-12-11T16:07:58+5:30

387 new cases of Kovid-19 in Odisha, four more deaths | ओडिशा में कोविड-19 के 387 नये मामले, चार और लोगों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 387 नये मामले, चार और लोगों की मौत

भुवनेश्वर, 11 दिसंबर ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 387 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,23,029 हो गई। संक्रमण से चार और लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 1,798 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नये मामलों में से 220 विभिन्न पृथक-वास केंद्रों से हैं और शेष मामलों में मरीज संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे।

सुंदरगढ़ में सबसे अधिक 58 मामले, खुर्दा में 51 और अंगुल में 27 मामले आए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘यह बताते हुए दुख हो रहा है कि अस्पतालों में उपचार के दौरान चार और मरीजों ने दम तोड़ दिया।’’

मौत के नये मामले बारगढ़, खुर्दा, मलकानगिरि और मयूरभंज से हैं।

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से अब तक जिन 53 मरीजों की मौत हुई है वे पहले से ही गंभीर रोगों से ग्रसित थे।

खुर्दा जिले में संक्रमण से 308 लोगों की मौत हुई है, गंजम में 245, सुंदरगढ़ में 152, कटक में 137 और पुरी में 110 लोगों की मौत हुई है।

ओडिशा में वर्तमान में 3,308 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 3,17,870 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

राज्य में 63.12 लाख नमूनों की जांच हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 387 new cases of Kovid-19 in Odisha, four more deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे