गुजरात में कोविड-19 के 38 नये मामले सामने आये, 90 मरीज ठीक हुए

By भाषा | Updated: July 15, 2021 22:39 IST2021-07-15T22:39:56+5:302021-07-15T22:39:56+5:30

38 new cases of Kovid-19 were reported in Gujarat, 90 patients were cured | गुजरात में कोविड-19 के 38 नये मामले सामने आये, 90 मरीज ठीक हुए

गुजरात में कोविड-19 के 38 नये मामले सामने आये, 90 मरीज ठीक हुए

अहमदाबाद/मुंबई, 15 जुलाई गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 38 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 8,24,384 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने कहा कि कम से कम 90 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे अभी तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 8,13,673 हो गई, वहीं राज्य में मरने वालों की संख्या 10,074 हो गई है और किसी और मरीज की मौत नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि गुजरात में ठीक होने की दर अब 98.7 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि राज्य में अब 637 उपचाराधीन मामले हैं, जिनमें से आठ मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

एक अधिकारी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमन और दीव में पिछले 24 घंटे में एक नया मामला सामने आया है।

गुजरात सरकार अब तक पात्र लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीके की 2.87 करोड़ खुराक दे चुकी है और इनमें से 3.86 लाख खुराक दिन में दी गई।

वहीं मुंबई से प्राप्त खबर के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को राज्य में कोविड-19 के 8,010 नये मामले सामने आये जिससे महाराष्ट्र में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 61,89,257 हो गई, जबकि 170 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,26,560 हो गई।

राज्य में दैनिक कोविड​​​​-19 मामलों में गिरावट देखी गई है।

अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 7,391 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे ठीक होने वाले मामलों की संख्या बढ़कर 59,52,192 हो गई।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 से ठीक होने की दर 96.17 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है। राज्य में अब 1,07,205 उपचाराधीन मामले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 38 new cases of Kovid-19 were reported in Gujarat, 90 patients were cured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे