दिल्ली में इस साल अबतक डेंगू के 38 मामले आए

By भाषा | Updated: July 12, 2021 20:02 IST2021-07-12T20:02:14+5:302021-07-12T20:02:14+5:30

38 cases of dengue have been reported in Delhi so far this year | दिल्ली में इस साल अबतक डेंगू के 38 मामले आए

दिल्ली में इस साल अबतक डेंगू के 38 मामले आए

नयी दिल्ली, 12 जुलाई दिल्ली में इस साल अबतक डेंगू के 38 मामले सामने आ चुके हैं। नगर निकाय की ओर से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

इस साल 2018 के बाद से एक जनवरी से 10 जुलाई के बीच डेंगू के सबसे ज्यादा 36 मामले आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में सिर्फ दो मामलों की पुष्टि हुई है।

डेंगू मच्छर का लार्वा, साफ और रूके हुए पानी में होता है जबकि मलेरिया के मच्छर का लार्वा गंदे पानी में भी हो सकता है। मच्छर जनित बीमारियों के मामले आमतौर पर जुलाई से नवंबर के बीच रिपोर्ट होते हैं, लेकिन यह अवधि मध्य दिसंबर तक जा सकती है।

नगर निगमों द्वारा जारी नगर निकाय रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 10 जुलाई तक डेंगू के 38 मामले आए हैं। रिपोर्ट कहती है कि जनवरी में डेंगू का एक भी मामला नहीं आया, जबकि फरवरी में दो, मार्च में पांच, अप्रैल में 10, मई में 12 और जून में सात मामले आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इसी अवधि में 2016 में 39, 2017 में 77, 2018 में 36, 2019 में 27 और 2020 में 22 मामले आए थे।

उसमें कहा गया है कि शहर में डेंगू के कारण अबतक किसी की मौत की सूचना नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 10 जुलाई तक मलेरिया के 17 मामले और चिकनगुनिया के आठ मामलों की पुष्टि हुई है।

मलेरिया, डेंगू और चिकगुनिया में तेज़ बुखार आता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 38 cases of dengue have been reported in Delhi so far this year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे