केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,777 नए मामले सामने आए, 143 रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: December 12, 2021 19:20 IST2021-12-12T19:20:10+5:302021-12-12T19:20:10+5:30

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,777 नए मामले सामने आए, 143 रोगियों की मौत
तिरुवनंतपुरम, 12 दिसंबर केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,777 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 51,82,776 हो गई। इसके अलावा 143 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 42,967 हो गई है।
राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शनिवार से 3,856 और रोगियों के संक्रमण के उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 51,12,620 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 38,361 है।
विज्ञप्ति के अनुसार बीते 24 घंटे में 57,121 नमूनों की जांच की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।