AIIMS में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू: एम्स डायरेक्टर डॉ गुलेरिया ने कहा-स्थानीय स्तर पर कम्युनिटी ट्रांसमिशन

By स्वाति सिंह | Published: July 20, 2020 04:51 PM2020-07-20T16:51:27+5:302020-07-20T17:14:31+5:30

डॉ गुलेरिया ने कहा, 'वैक्सीन के साथ एक कंट्रोल आर्म भी होगा जिसको हम प्लेसिबो कहते हैं। कुछ लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा और कुछ को कंट्रोल। दोनों में इम्युनोजैनिटी का अंतर देखा जाएगा। ये ट्राएल एम्स में होगा।

375 volunteers will be tested in phase 1: Dr Randeep Guleria on Covaxin trials | AIIMS में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू: एम्स डायरेक्टर डॉ गुलेरिया ने कहा-स्थानीय स्तर पर कम्युनिटी ट्रांसमिशन

एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा यह दिल खुश करने वाला है, क्योंकि भारत में हम रिसर्च और डेवलपमेंट नहीं करते हैं।

Highlightsरणदीप गुलेरिया ने कहा कि  फेज-1 वैक्सीन ट्रायल 18-55 साल के हेल्दी लोग जिन्हें कोई को-मोरबिडिटी नहीं है उन पर किया जाएगा।रणदीप गुलेरिया ने कहा कि  वैक्सीन के तीन फॉर्मुलेशन ट्राई किए जाएंगे।

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा कि फेज़ 1 वैक्सीन ट्राएल 18-55 साल के हेल्दी लोग जिन्हें कोई को-मोरबिडिटी नहीं है उन पर किया जाएगा।

उन्होंने कहा, 'ट्राएल के लिए कुल सैंपल 1125 लिया गया है जिसमें से 375 हेल्दी लोगों पर पहले फेज़ में और 12-65 साल के 750 लोगों पर दूसरे फेज़ में ट्राएल किया जाएगा।'

डॉ गुलेरिया ने कहा, 'वैक्सीन के साथ एक कंट्रोल आर्म भी होगा जिसको हम प्लेसिबो कहते हैं। कुछ लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा और कुछ को कंट्रोल। दोनों में इम्युनोजैनिटी का अंतर देखा जाएगा। ये ट्राएल एम्स में होगा। फेज़ 1 वैक्सीन ट्राएल 18-55 साल के हेल्दी लोग जिन्हें कोई को-मोरबिडिटी नहीं है उन पर किया जाएगा। ट्राएल के लिए कुल सैंपल 1125 लिया गया है जिसमें से 375 हेल्दी लोगों पर पहले फेज में और 12-65 साल के 750 लोगों पर दूसरे फेज़ में ट्राएल किया जाएगा।'

उन्होंने कहा, 'वैक्सीन के तीन फॉर्मुलेशन ट्राई किए जाएंगे। पहले फेज़ में हम देखेंगे कि ये कितना सेफ है और इसका कितना डोज़ दिया जाना चाहिए।तीसरे फेज़ में इसका प्रयोग ज्यादा आबादी पर किया जाएगा।

Web Title: 375 volunteers will be tested in phase 1: Dr Randeep Guleria on Covaxin trials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे