पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सोमवार (29 जनवरी) को एक दर्दनाक बस हादसा हुआ है। बलीरघाट पर बस रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी, जिसकी वजह से 37 लोगों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि बस में कुल 56 लोग सवार थे। जिसमें से 37 सवारियों की मौत हो गई है और 10 अब भी लापता है। घटना के तुरंत बाद एनडीआरफ की टीम पहुंच गई थी। हालांकि अंधेरा होने की वजह से शव ढूंढने के काम रोक दिया गया है। एनडीआरफ की टीम सुबह फिर शव ढूंढने का काम करेगी। वहीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख, घायलों की इलाज के लिए एक लाख और 50 हजार देने का ऐलान किया है।