देश की 5 सबसे पावरफुल कार, जिनकी कीमत है 10 लाख रुपये से कम

By सुवासित दत्त | Published: December 14, 2017 11:03 AM2017-12-14T11:03:27+5:302017-12-14T12:40:32+5:30

अगर आप एक पावरफुल कार खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये तक का है, तो ये है देश की 5 सबसे पावरफुल कारों की लिस्ट जिसकी कीमत 10 लाख रुपये या उससे कम है।

India's 5 most powerful cars under Rs 10 lakhs | देश की 5 सबसे पावरफुल कार, जिनकी कीमत है 10 लाख रुपये से कम

देश की 5 सबसे पावरफुल कार, जिनकी कीमत है 10 लाख रुपये से कम

Highlightsइन कारों में पावरफुल इंजन लगा है जो माइलेज भी अच्छा देती हैंइस लिस्ट में फोर्ड, होंडा और फॉक्सवैगन की कारें शामिल हैं

खुद के लिए एक परफेक्ट कार का चुनाव करना एक मुश्किल काम है। हर कार खरीदने वाले व्यक्ति की अलग अलग डिमांड होती है। ऐसे में कुछ लोग कंफर्ट, फीचर और सेफ्टी फीचर्स का ख्याल रखते है तो कुछ लोग कार के इंजन परफॉर्मेंस और माइलेज को ध्यान में रखते हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें एक पावरफुल कार पहली पसंद होती है। हम आपको देश की 5 ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें पावरफुल इंजन लगा है और खास बात ये है कि इनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है।

1. फोर्ड एस्पायर

फोर्ड एस्पायर को साल 2015 में लॉन्च किया गया था। डिजाइन के मामले ये कार फोर्ड की हैचबैक फीगो की तरह नज़र आती है। फोर्ड एस्पायर के कॉन्सेप्ट मॉडल को 2014 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। फोर्ड एस्पायर पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। लेकिन, कार का पेट्रोल इंजन काफी पावरफुल है। कार में 1.5-लीटर, Ti-VCT पेट्रोल इंजन लगा है जो 110 बीएचपी का पावर और 136Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन दिया गया है।

फोर्ड एस्पायर 1.5-लीटर Titanium AT की कीमत - 8.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

2. होंडा जैज़ डीज़ल

होंडा ने साल 2015 में प्रीमियम हैचबैक जैज़ को भारतीय बाज़ार में रिलॉन्च किया था। होंडा जै़ज पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है लेकिन कार में लगा डीज़ल इंजन काफी पावरफुल है। होंडा जैज़ के डीज़ल वर्जन में 1.5-लीटर i-DTEC इंजन लगा है जो 98.6 बीएचपी का पावर और 200Nm का टॉर्क देता है। 1498 सीसी के इस इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगाया गया है।

होंडा जैज़ डीज़ल की कीमत - 7.20 लाख रुपये से लेकर 9.18 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

3. फोर्ड इकोस्पोर्ट इकोबूस्ट

फोर्ड की मशहूर एसयूवी इकोस्पोर्ट बाज़ार में अपने मुकाबले की कारों को कड़ी टक्कर दे रही है। हाल ही में फोर्ड इकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया गया है। फोर्ड इकोस्पोर्ट तीन इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जिसमें 1.5-लीटर Ti-VCT पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर TDCi डीज़ल इंजन और एक 1.0-लीटर इकोबूस्ट पेट्रोल इंजन शामिल है। लेकिन, इन सब में सबसे पावरफुल 1.0-लीटर इकोबूस्ट इंजन है। ये 999 सीसी, इकोबूस्ट पेट्रोल इंजन 123 बीएचपी का पावर देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। हालांकि, इस कार के टॉप-एंड वेरिएंट Platinum एडिशन की कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा है लेकिन कार का Titanium+ और Trend+ वेरिएंट 10 लाख रुपये से नीचे वाली कैटगरी में आती है।

फोर्ड इकोस्पोर्ट 1.0-लीटर इकोबूस्ट Trend+ MT की कीमत - 8.56 लाख रुपये
फोर्ड इकोस्पोर्ट 1.0-लीटर इकोबूस्ट Titanium+ की कीमत - 9.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

4. फॉक्सवैगन पोलो जीटी

इस लिस्ट में जर्मन कार कंपनी फॉक्सवैगन पोलो जीटी का भी नाम है। पोलो जीटी भी इसके स्टैंडर्ड मॉडल में लगा इंजन ही लगाया गया है लेकिन इसकी पावर डिलिवरी बढ़ा दी गई है। फॉक्सवैगन पोलो जीटी में भी 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। लेकिन, इस वेरिएंट में ये दोनों इंजन 104 बीएचपी का पावर देता है। इस इंजन को 7-स्पीड DSG यूनिट से लैस किया गया है।

फॉक्सवैगन पोलो जीटी TSI की कीमत - 9.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
फॉक्सवैगन पोलो जीटी TDI की कीमत - 9.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

5. फोर्ड फीगो 1.5-लीटर पेट्रोल

फोर्ड फीगो 1.2-लीटर और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ साथ 1.5-लीटर-डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। लेकिन, कार में लगा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन सबसे पावरफुल है। ये इंजन 111 बीएचपी का पावर देता है। इस इंजन में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगाया गया है। ये सिर्फ Titanium वेरिएंट में उपलब्ध है।

फोर्ड फीगो 1.5-लीटर पेट्रोल Titanium AT की कीमत - 7.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

Web Title: India's 5 most powerful cars under Rs 10 lakhs

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे