भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के 37 जवानों का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, अब तक 90 जवान हो चुके हैं संक्रमित

By सुमित राय | Published: May 7, 2020 07:42 PM2020-05-07T19:42:12+5:302020-05-07T19:48:54+5:30

दिल्ली में तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के 37 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद आईटीबीपी के कुल 90 जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

37 Indo-Tibetan Border Police personnel posted in Delhi have tested positive for COVID-19 , total number of infected is now at 90, says ITBP | भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के 37 जवानों का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, अब तक 90 जवान हो चुके हैं संक्रमित

पिछले 24 घंटे में आईटीबीपी के 37 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोरोना वायरस का संक्रमण भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में भी बढ़ता जा रहा है।अब तक आईटीबीपी के 90 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।आईटीबीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में 37 जवानो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कोरोना वायरस का संक्रमण भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में भी बढ़ता जा रहा है और गुरुवार को आईटीबीपी के 37 जवान कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों की संख्या 90 हो गई।

आईटीबीपी ने बताया, "दिल्ली में तैनात 37 भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के कर्मियों में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का सकारात्मक परीक्षण किया गया है। आईटीबीपी में संक्रमित कर्मियों की कुल संख्या अब 90 हो गई है।"

पुलिस और अर्धसैनिक बलों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने भी चिंता जाहिर की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एसओपी पालन करने के कड़ाई से निर्देश दिए हैं। कोरना संक्रमण की चपेट में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबी, सीआईएसएफ और एससबी के जावान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

देशभर में करीब 53 हजार लोग हो चुके हैं संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में अब तक 52952 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 1783 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार अब तक देशभर में 15266 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। अब देश में कोरोना वायरस के 35902 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: 37 Indo-Tibetan Border Police personnel posted in Delhi have tested positive for COVID-19 , total number of infected is now at 90, says ITBP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे