मुंबई, 13 फरवरी महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 3,611 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 38 लोगों की मौत हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,60,186 हो गयी, जबकि संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 51,489 पर पहुंच गया है ।
अधिकारी के मुताबिक, शनिवार को स्वस्थ हुए 1,773 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 19,74,248 लोग ठीक हो चुके हैं और 33,269 लोगों का उपचार चल रहा है।
मुंबई से संक्रमण के 529 नए मामले आए तथा छह और मरीजों की मौत हो गयी। मुंबई में अब तक 3,13,431 मामले आए हैं और 11,415 लोगों की मौत हुई है।
नासिक संभाग में संक्रमितों की संख्या 2,80,841 और मृतकों की संख्या 5170 हो गयी है। वहीं, पुणे संभाग में अब तक 5,08,146 मामले आए हैं और 11,666 लोगों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।