दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 36 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: July 19, 2021 19:51 IST2021-07-19T19:51:30+5:302021-07-19T19:51:30+5:30

36 new cases of corona virus infection in Delhi, three more patients died | दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 36 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 36 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, 19 जुलाई दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए तथा तीन और मरीजों की मौत हो गई।

पिछले साल 15 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 17 मामले आए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 58 लोग ठीक हो गए। बुलेटिन के अनुसार, अब तक संक्रमण के 14,35,565 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 25,030 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में 14,09,968 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 59,410 नमूनों की जांच की गयी। दिल्ली में 567 उपचाराधीन मरीज हैं। बुलेटिन के मुताबिक 183 मरीज गृह पृथक-वास में हैं वहीं निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 407 है। दिल्ली में अस्पतालों में 12,754 बेड में से केवल 339 पर मरीज हैं। रविवार को दिल्ली में कोविड-19 से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई थी और संक्रमण के 51 मामले सामने आए थे।

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को टीकों की 11,354 खुराक दी गयी। इनमें 4,307 लोगों ने दूसरी खुराक ली। बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में अब तक 93,41,815 खुराकें दी गयी हैं। इनमें से 22,16,413 ऐसे लोग हैं जो दोनों खुराक ले चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 36 new cases of corona virus infection in Delhi, three more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे