महाराष्टू में सामने आये कोविड-19 के 3,581 नये मामले, 57 और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: January 9, 2021 21:49 IST2021-01-09T21:49:53+5:302021-01-09T21:49:53+5:30

3,581 new cases of Kovid-19 reported in Maharashtra, 57 more patients died | महाराष्टू में सामने आये कोविड-19 के 3,581 नये मामले, 57 और मरीजों की मौत

महाराष्टू में सामने आये कोविड-19 के 3,581 नये मामले, 57 और मरीजों की मौत

मुम्बई, नौ जनवरी महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 3,581 नये मरीज सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 19,65,556 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को 57 मरीजों की जान चले जाने के बाद राज्य में कोविड-19 के अबतक 50,027 मरीजों की मौत हो चुकी है।

विभाग के मुताबिक शनिवार को 2,401 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी जिसके साथ ही अबतक 18,61,400 मरीज कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 52,960 मरीज उपचाररत हैं।

मुम्बई में शनिवार को 596 नये मरीज सामने आये और यहां कोविड-19 के कुल मामले 2,98,235 हो गये। शनिवार को आठ और मरीजों की मौत हो जाने के साथ ही अब तक शहर में कोविड-19 से 11,181 लोगों की जान जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 3,581 new cases of Kovid-19 reported in Maharashtra, 57 more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे