भुवनेश्वर, 20 जून ओडिशा में कोविड-19 के 3,577 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर रविवार को 8,77,502 हो गई। वहीं, राज्य में महामारी से 40 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,590 हो गई।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पृथक-वास केंद्रों से 2,039 नए मामले सामने आए और 1,538 मामले संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों का पता लगाए जाने के बाद सामने आए। खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 571 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कटक से 407 और जाजपुर में 337 मामले सामने आए हैं।
राज्य में वर्तमान में 38,727 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 8,35,132 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।