पत्रकार के भेष में घूमकर सिंथेटिक ड्रग की आपूर्ति के आरोप में 35 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Published: February 24, 2021 09:01 PM2021-02-24T21:01:24+5:302021-02-24T21:01:24+5:30

35-year-old man arrested in disguise of journalist for supply of synthetic drugs | पत्रकार के भेष में घूमकर सिंथेटिक ड्रग की आपूर्ति के आरोप में 35 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार

पत्रकार के भेष में घूमकर सिंथेटिक ड्रग की आपूर्ति के आरोप में 35 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार

इंदौर (मध्यप्रदेश), 24 फरवरी पत्रकार के भेष में घूमकर सिंथेटिक ड्रग की आपूर्ति के आरोप में पुलिस ने यहां 35 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । इस शख्स ने पिछले साल कोविड-19 के लॉकडाउन के दौरान भी इस जुर्म को कथित तौर पर अंजाम दिया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अपराध निरोधक शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गुरुप्रसाद पाराशर ने संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहिद खान (35) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि खान की कार से करीब 100 ग्राम एमडीएमए ड्रग जब्त की गई है और नशे के काले बाजार में इस पदार्थ का मूल्य 10 लाख रुपये आंका जा रहा है। इस सिंथेटिक ड्रग को "एक्स्टसी" के रूप में भी जाना जाता है।

पाराशर ने बताया कि एमडीएमए ड्रग की अंतरराज्यीय तस्करी को लेकर जनवरी में दर्ज मामले की जांच में मिले सुरागों के आधार पर खान को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि खान यूट्यूब पर एक चैनल चलाता है और खुद को पत्रकार के रूप में पेश करता है।

एएसपी ने बताया, "हमें जांच में पता चला है कि पिछले साल कोविड-19 के लॉकडाउन के दौरान भी खान ने पत्रकार के भेष में घूमकर शहर में ड्रग्स की आपूर्ति की थी।"

गौरतलब है कि पुलिस ने हैदराबाद के एक दवा कारखाना संचालक समेत पांच तस्करों को पांच जनवरी को इंदौर में गिरफ्तार किया था और इनके कब्जे से 70 किलोग्राम एमडीएमए जब्त किया था।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नशे के काले बाजार में सिंथेटिक ड्रग की इस खेप की कीमत 70 करोड़ रुपये आंकी गयी।

अधिकारियों ने बताया कि ड्रग तस्करी के इस मामले में अब तक खान समेत 25 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अधिकारियों के मुताबिक तस्करों से जनवरी में जब्त एमडीएमए की खेप हैदराबाद से इंदौर लाई गई थी और इसे दक्षिण अफ्रीका भेजे जाने की तैयारी की जा रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 35-year-old man arrested in disguise of journalist for supply of synthetic drugs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे