महाराष्ट्र में कोविड-19 से 35 सरपंचों की हुई मौत, प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को बताया

By भाषा | Updated: June 28, 2021 17:19 IST2021-06-28T17:19:47+5:302021-06-28T17:19:47+5:30

35 sarpanches died due to Kovid-19 in Maharashtra, delegation told Governor | महाराष्ट्र में कोविड-19 से 35 सरपंचों की हुई मौत, प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को बताया

महाराष्ट्र में कोविड-19 से 35 सरपंचों की हुई मौत, प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को बताया

मुंबई, 28 जून महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सोमवार को बताया गया कि कोविड-19 के कारण राज्य में कुल 35 सरपंचों की मौत हो गयी।

सरपंच परिषद मुंबई के क्षेत्रीय अध्यक्ष दत्ता ककडे पाटिल के नेतृत्व में 14 सरपंच ने राजभवन में कोश्यारी से मुलाकात की और मृतकों के परिजन के लिए वित्तीय सहायता का अनुरोध किया। इस प्रतिनिधिमंडल में छह महिला सरपंच भी थीं।

प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को एक ज्ञापन दिया और 15वें वित्त आयोग के तहत ग्राम पंचायतों को मिलने वाली राशि को केवल विकास कार्यों और गांवों में बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए खर्च करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि मुंबई में सभी सुविधाओं से युक्त एक 'सरपंच भवन' बनाया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 35 sarpanches died due to Kovid-19 in Maharashtra, delegation told Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे