पुडुचेरी में कोविड-19 के 35 नए मामले, कुल मामले 38, 772 हुए

By भाषा | Published: January 21, 2021 02:11 PM2021-01-21T14:11:23+5:302021-01-21T14:11:23+5:30

35 new cases of Kovid-19 in Puducherry, total 38, 772 cases occurred | पुडुचेरी में कोविड-19 के 35 नए मामले, कुल मामले 38, 772 हुए

पुडुचेरी में कोविड-19 के 35 नए मामले, कुल मामले 38, 772 हुए

पुडुचेरी, 21 जनवरी केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 38,772 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि चार क्षेत्रों-पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम में बीमारी से कोई नई मौत नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में मृतकों की संख्या 643 है।

उन्होंने बताया कि 3,710 नमूनों की जांच के बाद 35 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामले बढ़कर 38,772 हो गए।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान अस्पतालों से 32 मरीजों को छुट्टी दी गई।

केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.66 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की दर 97.57 प्रतिशत है।

मोहन कुमार ने कहा कि अब तक 5.46 लाख नमूनों की जांच हुई है।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 299 है, जबकि 37,830 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 35 new cases of Kovid-19 in Puducherry, total 38, 772 cases occurred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे