पुडुचेरी में कोविड-19 के 35 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1,28,200 हुई

By भाषा | Published: November 7, 2021 01:39 PM2021-11-07T13:39:00+5:302021-11-07T13:39:00+5:30

35 new cases of Kovid-19 in Puducherry, number of infected reached 1,28,200 | पुडुचेरी में कोविड-19 के 35 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1,28,200 हुई

पुडुचेरी में कोविड-19 के 35 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1,28,200 हुई

पुडुचेरी, सात नवंबर केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 35 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,28,200 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नए मामले 2,534 नमूनों की जांच के बाद सामने आए हैं। पुडुचेरी से 14, कराइकल से 12, माहे से पांच और यानम से चार नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने कहा कि पुडुचेरी में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 1,862 बनी हुई है। उन्होंने बताया कि यहां 295 मरीजों का उपचार चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 44 और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 1,26,043 हो गई। श्रीरामुलु ने बताया कि विभाग ने अब तक टीके की 11,39,111 खुराक दी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 35 new cases of Kovid-19 in Puducherry, number of infected reached 1,28,200

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे