अफगानिस्तान से लाए गए 35 और लोगों को कोविड-19 केंद्र से दी गयी छुट्टी

By भाषा | Updated: September 9, 2021 13:55 IST2021-09-09T13:55:24+5:302021-09-09T13:55:24+5:30

35 more people brought from Afghanistan were given leave from Kovid-19 center | अफगानिस्तान से लाए गए 35 और लोगों को कोविड-19 केंद्र से दी गयी छुट्टी

अफगानिस्तान से लाए गए 35 और लोगों को कोविड-19 केंद्र से दी गयी छुट्टी

नयी दिल्ली, नौ सितंबर तालिबान के पिछले महीने काबुल पर कब्जा जमाने के बाद अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाले गए 11 नेपाली नागरिकों समेत 35 लोगों को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक कोविड-19 पृथक केंद्र से बृहस्पतिवार को छुट्टी दे दी गयी। वे 14 दिन तक केंद्र में पृथक वास में रहे थे।

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय ने बताया कि इसके साथ ही अफगानिस्तान से लाए गए 113 लोगों को छुट्टी दे दी गयी हैं। ये लोग आईटीबीपी के केंद्र में अनिवार्य संस्थागत पृथक वास में थे।

सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विदेश से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से पृथक वास में रहने का आदेश दिया है।

आईटीबीपी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जिस समूह को केंद्र से छुट्टी दी गयी है उनमें 24 भारतीय और नेपाल के 11 नागरिक शामिल हैं।’’

इस हफ्ते की शुरुआत में 53 अफगान नागरिक समेत 78 लोगों को दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के छावला इलाके में स्थित केंद्र से छुट्टी दी गयी थी। उन्होंने पृथक वास की अवधि पूरी कर ली थी। उन्हें अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाले जाने के बाद 26 अगस्त को दिल्ली के आईजीआई हवाईअड्डे से इस केंद्र में लाया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 35 more people brought from Afghanistan were given leave from Kovid-19 center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे