जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 338 नये मामले सामने आये, दो की मौत
By भाषा | Updated: July 3, 2021 21:47 IST2021-07-03T21:47:15+5:302021-07-03T21:47:15+5:30

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 338 नये मामले सामने आये, दो की मौत
श्रीनगर, तीन जुलाई जम्मू कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 338 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 316629 हो गयी है । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण से लोगों की मौत हो गयी है जिसके बाद इससे मरने वालों की कुल संख्या 4335 पर पहुंच गयी है ।
उन्होंने बताया कि नये मामलों में 100 जम्मू संभाग में जबकि 238 कश्मीर संभाग में सामने आये ।
उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में 308246 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।
अधिकारी ने बताया के प्रदेश में 4048 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।