जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 332 नए मामले, कर्नाटक में संक्रमण के कारण छह मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: December 16, 2020 20:54 IST2020-12-16T20:54:38+5:302020-12-16T20:54:38+5:30

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 332 नए मामले, कर्नाटक में संक्रमण के कारण छह मरीजों की मौत
श्रीनगर/बेंगलुरू, 16 दिसंबर जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 332 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,16,922 हो गई है। इसके अलावा पांच और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,817 तक पहुंच गई है। वहीं कर्नाटक में संक्रमण के 1,240 नए मामले सामने आए।
जम्मू-कश्मीर में 4,346 रोगियों का इलाज चल रहा है।
कर्नाटक में कोविड-19 के 1,240 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 9,04,665 हो गई, जबकि संक्रमण से छह और मौत होने से राज्य में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,971 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।
विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार,राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,476 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।