दिल्ली में 2020-21 में 331 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया: आयोग
By भाषा | Updated: April 14, 2021 22:26 IST2021-04-14T22:26:16+5:302021-04-14T22:26:16+5:30

दिल्ली में 2020-21 में 331 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया: आयोग
नयी दिल्ली, 14 अप्रैल दिल्ली बाल संरक्षण अधिकार आयोग 2020-21 में फैक्टरियों, बेकरी इकाइयों आदि से 331 बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के अभियान में शामिल रहा। आयोग ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
आयोग ने बताया कि इस अवधि से पहले की तीन साल की अवधि के दौरान 202 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया था।
आयोग ने कहा कि इस तरह यह 490 प्रतिशत की वृद्धि है, जिससे दिल्ली में बाल श्रमिकों को मुक्त कराने की इसकी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है।
बयान में कहा गया है कि आयोग 2020-21 में 331 बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए चलाये गये अभियान में शामिल रहा।
आयोग ने कहा कि ज्यादातर मामलों में इन बाल श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जाती थी, उन्हें काम के निर्धारित समय से अधिक घंटों तक काम करना पड़ता था और उनके कार्यस्थल पर अस्वच्छ वातावरण था।
आयोग ने कहा कि लोग बाल श्रमिक को मुक्त कराने में मदद कर 10,000 रुपये का नकद इनाम जीत सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।