पुडुचेरी में कोविड-19 के 33 नए मामले, संक्रमितों की संख्या करीब 1,29,000 हुई

By भाषा | Published: December 2, 2021 12:38 PM2021-12-02T12:38:40+5:302021-12-02T12:38:40+5:30

33 new cases of Kovid-19 in Puducherry, the number of infected is about 1,29,000 | पुडुचेरी में कोविड-19 के 33 नए मामले, संक्रमितों की संख्या करीब 1,29,000 हुई

पुडुचेरी में कोविड-19 के 33 नए मामले, संक्रमितों की संख्या करीब 1,29,000 हुई

पुडुचेरी, दो दिसंबर केंद्र-शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 33 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,28,998 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पिछले 24 घंटे में बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 1,873 बनी हुई है। स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 2,389 नमूनों की जांच के बाद पुडुचेरी से 21, माहे से आठ, कराइकल से चार मामले सामने आए हैं। केंद्रशासित प्रदेश में 299 मरीजों का उपचार चल रहा है।

निदेशक ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 23 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं और कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,26,826 हो गई।

श्रीरामुलु ने बताया कि विभाग ने अब तक टीके की 12,41,456 टीके की खुराक लगाई है, जिसमें से 7,64,324 पहली खुराक और बाकी 4,77,132 दूसरी खुराक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 33 new cases of Kovid-19 in Puducherry, the number of infected is about 1,29,000

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे