उत्तराखंड में कोविड-19 के 328 नए मामले सामने आये

By भाषा | Updated: November 10, 2020 20:12 IST2020-11-10T20:12:13+5:302020-11-10T20:12:13+5:30

328 new cases of Kovid-19 were reported in Uttarakhand | उत्तराखंड में कोविड-19 के 328 नए मामले सामने आये

उत्तराखंड में कोविड-19 के 328 नए मामले सामने आये

देहरादून, 10 नवंबर उत्तराखंड में मंगलवार को कोविड-19 के 328 नए मामले सामने आये जबकि पाँच अन्य मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई।

यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 328 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66005 हो गयी है। विभाग के अनुसार नये मामलों में से सर्वाधिक 130 मामले देहरादून जिले में सामने आये हैं जबकि हरिद्वार में 29, नैनीताल में 23, पौड़ी में 17 और चमोली में सात मामले सामने आए हैं।

विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेश में पाँच और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई। महामारी से अब तक प्रदेश में 1080 मरीजों की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में मंगलवार को 505 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 60429 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 3955 है। प्रदेश में कोविड-19 के 541 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 328 new cases of Kovid-19 were reported in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे