राजस्थान में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 328 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 38964

By स्वाति सिंह | Published: July 29, 2020 07:27 PM2020-07-29T19:27:20+5:302020-07-29T19:27:44+5:30

राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 14 लाख 45 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 38964 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं।

328 new cases of corona, reported in the past 24 hours in Rajasthan, number of infected 38964 | राजस्थान में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 328 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 38964

आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 154 मामले अलवर में सामने आए।

Highlightsराजस्थान में जुलाई माह की शुरुआत से ही कोरोना पाॅजीटिव मामलों ने बेकाबू होना शुरू कर दिया राजस्थान में रोजाना 1000 से अधिक नये मरीज सामने आ रहे हैं।

जयपुर: राजस्थान में जुलाई माह की शुरुआत से ही कोरोना पाॅजीटिव मामलों ने बेकाबू होना शुरू कर दिया पिछले चार दिनों से प्रदेश में रोजाना 1000 से अधिक नये मरीज सामने आ रहे हैं। मंगलवार को भी प्रदेश में 1072 नये मामले सामने आज सामने आए 328 नये कोरोना मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 38964 हो गई है। आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 154 मामले अलवर में सामने आए। वहीं, जयपुर में 61, अजमेर में 47, राजसमंद में 16, भीलवाड़ा में 13, दौसा में 10, बांसवाड़ा में 7,कोटा में 6, हनुमानगढ़ में 5, बारां और झालावाड़ में 4-4, जालौर में 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला।

वहीं, प्रदेष में 6 लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों का आंकड़ा 650 पहुंच गया। वहीं 650 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेष में हो चुकी है। ऐसे मंे अब राजस्थान में कुल 10745 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है। प्रदेशमें कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 6431(इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं।

वहीं प्रदेश की राजधानी जयपुर में 5100 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 3515, पाली में 2427, भरतपुर में 2425, बीकानेर में 1869, अजमेर में 1741, कोटा में 1417, नागौर में 1364, बाड़मेर में 1290, उदयपुर-धौलपुर में 1171-1171, जालौर में 1092, सीकर में 918, सिरोही में 833, चूरू में 644, झुंझुनूं में 591, राजसमंद में 586, भीलवाड़ा में 578 और डूंगरपुर में 573 लोग अब तक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।इसके अतिरिक्त झालावाड़ में 499, करौली में 324, दौसा में 304, टोंक में 265, चित्तौड़गढ़ में 242, हनुमानगढ़ में 205, श्रीगंगानगर में 188, सवाई माधोपुर में 185, जैसलमेर में 185 (इनमें 14 ईरान से आए), प्रतापगढ़में 175 बांसवाड़ा में 166, बारां में 128 और बूंदी में 119 कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। वहीं बीएसएफ के 59 जवानों के साथ ही अन्य राज्यों से आए 185 लोग भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 650 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 183 मरीजों की मौत हुई। वहीं, जोधपुर में 80, भरतपुर में 53, अजमेर में 38, कोटा में 34, बीकानेर में 34, पाली में 30, नागौर में 23, धौलपुर में 15, अलवर में 14, उदयपुर में 12 और सिरोही में 11, सवाई माधोपुर और बाड़मेर में 10-10, सीकर में 8, करौली, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, बारां, झुंझुनू और राजसमंद में 5-5, टोंकमें 4, जालौर, गंगानगर और दौसा में 3-3, प्रतापगढ़, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर में 1-1 मरीज की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। वहीं, राजस्थान में दूसरे राज्यों से आए 37 मरीजों की भी मौत अब तक कोरोना के कारण हो चुकी है।

Web Title: 328 new cases of corona, reported in the past 24 hours in Rajasthan, number of infected 38964

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे