कोविड के कारण केंद्रीय व जवाहर नवोदय विद्यालयों के 327 कर्मचारियों की मृत्यु हुई : सरकार

By भाषा | Published: December 22, 2021 04:27 PM2021-12-22T16:27:27+5:302021-12-22T16:27:27+5:30

327 employees of Kendriya and Jawahar Navodaya Vidyalayas died due to Kovid: Government | कोविड के कारण केंद्रीय व जवाहर नवोदय विद्यालयों के 327 कर्मचारियों की मृत्यु हुई : सरकार

कोविड के कारण केंद्रीय व जवाहर नवोदय विद्यालयों के 327 कर्मचारियों की मृत्यु हुई : सरकार

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर सरकार ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय विद्यालयों, जवाहर नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कुल 327 शिक्षण तथा गैर-शिक्षण कर्मियों की कोविड-19 के कारण मौत हो गयी। लेकिन उनमें से किसी भी शिक्षक की मौत कोविड ड्यूटी के दौरान नहीं हुई।

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उपलब्घ आंकड़ों के अनुसार केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 327 शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों की कोविड-19 के कारण मृत्यु हुयी। उन्होंने कहा कि इनमें से किसी भी शिक्षक की मृत्यु कोविड ड्यूटी के दौरान नहीं हुयी।

उन्होंने कहा कि शिक्षा संविधान की समवर्ती सूची का विषय है और केंद्र सरकार के स्वामित्व वाले व वित्तपोषित स्कूलों को छोड़कर, अन्‍य सभी स्कूल राज्य सरकारों के क्षेत्राधिकार के तहत आते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 327 employees of Kendriya and Jawahar Navodaya Vidyalayas died due to Kovid: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे